Jalandhar: कांग्रेस में शामिल होने को लेकर Mohinder KP का आया बयान, देखें वीडियो

Jalandhar: कांग्रेस में शामिल होने को लेकर Mohinder KP का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में होने वाले उप चुनाव को लेकर आप पार्टी और भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस में उम्मीदवार का आज ऐलान हो सकता है। इस दौरान मोहिंदर केपी के कांग्रेस में वापसी करने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई है। कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा को लेकर मोहिंदर केपी का बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का खंडन किया है। केपी ने कहा कि उन्होंने भी सोशल मीडिया पर चर्चाएं सुनी है, जिसको लेकर उन्होंने किसी से मेरे कांग्रेस में शामिल होने को लेकर फोन पर बात की, लेकिन उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसे दिल्ली हाईकमान से किसी ने सूचना दी है। 

केपी ने कहा कि यह उसकी सूचना है, लेकिन उनका अकाली दल छोड़ कर कांग्रेस में वापसी करने का कोई विचार नहीं है। केपी ने कहा कि अगर बात हुई होगी तो उक्त व्यक्ति की हुई होगी, लेकिन उनकी किसी से पार्टी छोड़कर जाने की बात नहीं हुई है। केपी ने कहा कि कल उनकी दिलबाग नगर में मीटिंग चल रही थी। केपी ने कहा कि वह अकाली में काम कर रहे है और पश्चिमी हलके में उम्मीदवारों को लेकर शार्ट लिस्ट कर रहे है। जिसके बाद 3 उम्मीदवारों के नाम उन्होंने भेज दिए है। केपी ने कहा कि अब कांग्रेस में उनका कोई दोस्त ही नहीं रहा, केपी ने कहा कि अब कांग्रेस में सभी उनको अपना दुश्मन मान रहे है। केपी ने कहा कि आज अकाली दल के उम्मीदवार का ऐलान होना संभव है।

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केपी ने कहा कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में 1 लाख 75 हजार वोटों से जीत हासिल की है, लेकिन अभी तक उम्मीदवार का कांग्रेस ऐलान नहीं कर पाई है। केपी ने कहाकि चुनाव बे मौसम में करवाए जा रहे है। वहीं वेस्ट हलके में पानी की समस्या को लेकर लोग काफी परेशान है। केपी ने कहा कि उप चुनाव से पंजाब सरकार को कोई असर नहीं दिखाई देगा। वहीं वेस्ट हलके में लोगों द्वारा वोटों का बॉयकॉट करने के ऐलान पर केपी ने कहा कि वह लोगों के साथ खड़े है। अगर लोग उन्हें वोटों का बॉयकॉट करने का कहेंगे तो उन्हें मंजूर है। वहीं केपी ने कहा कि इस समय नगर निगम के चुनाव होने चाहिए थे लेकिन वह अभी तक करवाए नहीं जा रहे है। जालंधर में सीएम भगवंत द्वारा घर लिए जाने को लेकर केपी ने कहा कि अब वह लोगों के मन से उतर चुके है।