Amethi में Smriti Irani को हराने के बाद Punjab पहुंचे MP Kishori Lal Sharma का हुआ स्वागत, देखें वीडियो

Amethi में Smriti Irani को हराने के बाद Punjab पहुंचे MP Kishori Lal Sharma का हुआ स्वागत, देखें वीडियो

लुधियानाः उत्तर प्रदेश के अमेठी सीट से भाजपा की दिग्गज नेत्री स्मृति ईरानी को हराने के बाद बीते दिन लुधियाना में पहुंचे कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा का सर्किट हाउस पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपनी जीत के लिए अमेठी की जनता और गांधी परिवार का धन्यवाद प्रकट किया। उनके स्वागत के लिए जिला कांग्रेस के प्रधान संजय तलवाड़ और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण उनके निवास स्थान शिवाजी नगर पहुंचे।

पंजाब में कांग्रेस को मिली 7 लोकसभा सीटों पर भी उन्होंने खुशी जाहिर की। हालांकि इस दौरान कई विधानसभा हलकों में पार्टी को हुए नुकसान को उन्होंने स्थानीय नेताओं का मुद्दा बताया। इसी तरह गम ख्याली संगठनों के विषय में उन्होंने पंजाब में हिंदुओं और सिखों के मध्य आपसी मजबूत रिश्ते की वकालत की। हालांकि संदर्भ में भाजपा की रणनीति पर उन्होंने ज्यादा बोलने से मना कर दिया। इसी तरह राहुल गांधी के रायबरेली और वायनाड के बीच में से एक सीट छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि उनका निजी विचार है कि राहुल गांधी को वायनाड सीट को छोड़ना चाहिए, क्योंकि रायबरेली से उनका पारिवारिक संबंध है। बता दें कि किशोरी लाल करीब 40 साल से गांधी परिवार के साथ हैं।

उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी लुधियाना से अमेठी ले गए थे, तब वह यूथ कांग्रेस में थे। किशोरी लाल ने अपना ज्यादातर जीवन अमेठी में ही बिताया है, जबकि उनका परिवार अब भी लुधियाना में ही रहता है। मीडिया से बात करते हुए किशोरी लाल ने बताया कि अमेठी का चुनाव बहुत अच्छा रहा। वहां की जनता ने खुद अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेकर चुनाव लड़ा। मेरे चुनाव प्रचार के लिए दिन कम थे। 3 मई को टिकट घोषित हुई और 18 मई को चुनाव प्रचार बंद होना था। 20 मई को वहां चुनाव था। मैंने अपनी जिंदगी के 40 साल वहां के लोगों को दिए हैं, तो लोगों के लिए मैं नया नहीं था। पंजाब के लोगों के लिए मैं नया हो सकता हूं।