पंजाबः नशे में धुत तेज रफ्तार कार चालक ने 3 युवकों को कुचला, 2 की मौत

पंजाबः नशे में धुत तेज रफ्तार कार चालक ने 3 युवकों को कुचला, 2 की मौत

लुधियानाः खन्ना में देर रात तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने सड़क किनारे बैंच पर बैठे तीन युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गुरप्रीत सिंह और तरुनदीप सिंह के रूप में हुई है। घायल मालविंदर सिंह का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा समराला रोड पर हुआ है। हादसा इतना खतरनाक था कि कार ने युवकों को कुचलने के बाद पेड़, घर की दीवार और दुकान का शटर तोड़ दिया। ये सब देख मौके पर चीख पुकार मच गई।

हादसे में मारे गए गुरप्रीत सिंह के बड़े भाई गुरदीप सिंह ने बताया कि तीनों युवक सड़क किनारे बैंच पर बैठे हुए थे। इस दौरान नशे में धुत कार ड्राइवर ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में कार चालक को भी चोटें आई हैं। घायल कार चालक को डॉक्टरों ने प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया है। डीएसपी करनैल सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया है। घायल के होश में आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं मृतक गुरप्रीत सिंह और तरुनदीप के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।

इस घटना को लेकर डीएसपी करनैल सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार की गति काफी तेज थी। कार सवार भी नशे में थे, जिससे इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 2 युवकों को घायल अवस्था में खन्ना से चंडीगढ़ 32 अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इस दौरान एक अन्य युवक की रास्ते में मौत हो गई। कार चालक को भी चोटें आई हैं। उनका इलाज चल रहा है।