पंजाबः बेरहमी से पुलिसकर्मी ने पत्नी को पिटा, वीडियो वायरल 

पंजाबः बेरहमी से पुलिसकर्मी ने पत्नी को पिटा, वीडियो वायरल 

लुधियानाः जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस की CIA-2 के एक कर्मचारी का पत्नी को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में देखा जा सकता है कि पुलिस ने पत्नी को जमीन पर गिरा कर उस पर जमकर लातें बरसाई। वहीं एक अन्य वीडियो में मोहल्ले के लोग उसका एंबुलेंस के आगे गाड़ी खड़ी करने को लेकर विरोध करते दिख रहे हैं। एक दिन पहले देर रात गांव कंडियाणा कलां में किसी मरीज को एंबुलेंस में डाल अस्पताल लोगों ने ले जाना था, लेकिन पुलिस मुलाजिम ने एंबुलेंस के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। उसे जब गाड़ी हटाने को लोगों ने कहा तो वह उनसे विवाद करने लग पड़ा। मौके पर पुलिस भी आई, लेकिन किसी ने उसे कुछ नहीं कहा।

पुलिस मुलाजिम के भाई बलवंत सिंह ने कहा कि बेअंत सिंह लुधियाना CIA-2 में तैनात है। परिवार ने उसे बेदखल किया हुआ है। उसने जबरदस्ती घर पर कब्जा किया हुआ है। गांव में भी वर्दी का रौब दिखा लोगों को धमकाता है। बलवंत ने कहा कि बेअंत उसके ताऊ के बेटे को भी मानसिक रूप से टॉर्चर करता है। बेअंत पत्नी से मारपीट करता है। उसने घर पर लोहे के गेट लगवा रखे हैं, ताकि पत्नी के चीखने चिल्लाने की आवाज बाहर न जाए। पत्नी से परिवार ने कई बार कहा कि थाना में शिकायत दर्ज करवाए, लेकिन वह उसकी मार से डरती हुई शिकायत लिखवाने नहीं जाती।

बलवंत ने बताया कि उसका भाई नशा करने का आदी है। नशे की हालत में ही वह पत्नी से मारपीट करता है। कई बार तो सो रहे बच्चों को भी वह उठा कर पीटने लगता है। परिवार की मांग है कि बेअंत पर कानून कार्रवाई कर इसकी जांच करवाई जाए। ​​​​​​​बेअंत पिछले 12 साल से नौकरी कर रहा है। पिछले 5 साल से वह इस तरह की हरकतें कर रहा है। कई बार तो पत्नी झगड़ा करके चली गई, लेकिन वह फिर उसे मना कर ले आता है।

बलवंत ने कहा कि करीब 25 बार वह पुलिस चौकी में शिकायत देने गए हैं, लेकिन पुलिस उनकी सुनवाई नहीं करती। बेअंत की मां मलकीत कौर ने कहा कि कुछ साल पहले उसकी बहू ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस कारण उन्होंने बेटे और बहू दोनों को अलग घर दे दिया, लेकिन अभी भी उनका बेटा उनसे गाली गलौज करता है। थाना मेहरबान की एसएचओ जगदीप सिंह ने कहा पत्नी और परिवार के साथ मारपीट या गाली गलौज करना गलत है। परिवार की शिकायत आने के बाद तुरंत एक्शन लिया जाएगा।