जालंधरः पार्षद दविंदर सिंह रौनी, अमनदीप सिंह और हरजीत सिंह गिरफ्तार, जाने मामला

जालंधरः पार्षद दविंदर सिंह रौनी, अमनदीप सिंह और हरजीत सिंह गिरफ्तार, जाने मामला

जालंधर, (वरुण/हर्ष) : पंजाब में अवैध खनन मामले पर कार्रवाई करने को लेकर भले ही सरकार की ओर से सख्त निर्देश जारी कर दिए गए है। लेकिन राज्य में अभी भी अवैध खनन के मामले सामने आ रहे है। आज रेत खनन दौरान गुंडा टैक्स वसूली के मामले में आप सरकार के पार्षद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आप पार्षद दविंदर सिंह रौनी सहित अमनदीप सिंह और हरजीत सिंह को गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दर्ज हुई एफआईआर के तहत रेत खनन दौरान गुंडा टैक्स कर रहे तीनों आरोपी गाड़ी में सवार थे।

इन पर सतलुज दरिया से रेत खनन दौरान गुंडा टैक्स वसूली करने का आरोप है। आजाद पार्षद दविंदर सिंह रौनी हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे जो सतलुज दरिया पर माइनिंग दौरान गुंडा टैक्स वसूली के आरोप में गिरफ्तार हो गए हैं। माइनिंग इंस्पेक्टर ने थाना बिलगा क्षेत्र में उनकी गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को घेर लिया। गाड़ी में उनके साथ दो व्यक्ति और सवार थे, जिनके पास रेत से संबंधित पर्चियां थी। रौनी महानगर के वार्ड संख्या 66 गोपाल नगर के पार्षद हैं।

इलाके के लोगों की शिकायत और घेराबंदी के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाकर तीनों को गिरफ्तार करवा दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम पार्षद दविंदर सिंह रौनी, अमनदीप सिंह और हरजीत सिंह बताए गए हैं। यह सभी पार्षद की गाड़ी में ही सवार थे पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है। मौके से ट्रैक्टर ट्राली और टिप्पर भी मिले हैं, जो रेत से भरे हुए थे।