जालंधर: सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़ एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल, अब जालंधर के फाइनेंस का काम करने वाले व्यक्ति को गोल्डी बराड़ की व्हाट्सएप कॉल आई है।
शिकायतकर्त्ता का कहना है कि व्हाट्सएप कॉल में गोल्डी बराड़ बोलकर 5 लाख रुपए की मांग की गई है। इसकी शिकायत उक्त व्यक्ति ने जालंधर में पुलिस थाने में दर्ज करवा दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायतकर्त्ता की शिकायत और उसे आई व्हाट्सएप कॉल की डिटेल लेकर साइबर क्राइम में जांच करवाई जाएगी।