जालंधरः कनाडा भेजने के नाम पर Simran HR Management एजेंट ने किया फ्रॉड

जालंधरः कनाडा भेजने के नाम पर Simran HR Management एजेंट ने किया फ्रॉड
जालंधरः कनाडा भेजने के नाम पर Simran HR Management एजेंट ने किया फ्रॉड

पुलिस जांच में Simran HR Management का लाइसेंस निकला एक्सपायर

जालंधर/वरुणः महानगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने 9 एजेंटों समेत 11 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे, लेकिन फिर भी ठगी के मामले रूक नहीं रहे। वहीं आज एक और ठगी का मामला गढ़ा रोड से सामने आया है। आरोप है कि गढ़ा रोड़ पर सिमरन एचआर मैनेजमेंट के नाम पर दुकान खोल कर ठगी करने वाले एजेंट ने कई युवाओं से कनाडा भेजने के नाम पर फ्रॉड किया। पहले भी फ्रॉड होने के मामले में लोगों ने सिमरन एचआर मैनेजमेंट की दुकान के बाहर धरना लगाया था।

इसके बाद शोर शराबा सुनकर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस दफ्तर में काम करने वाली लड़कियों को अपने साथ थाने में ले गई थी, लेकिन रात को लड़कियों को छोड़ दिया गया। इसके बाद थाने के बाहर ही ठगी का शिकार हुए लोगों ने अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया था, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि शिकायत मिल गई है और वह इसकी जांच करेंगे। जांच के बाद ही ट्रेवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। हालांकि लोगों का कहना था कि सिमरन एचआर मैनेजमेंट के नाम से ठगी की दुकान चलाने वाले एजेंट ने उनके साथ ठगी की है। उसके पास कंसल्टेंसी का लाइसेंस भी नहीं है। जबकि पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि एजेंट के पास कंसल्टेंसी का लाइसेंस तो है पर एक्सपायर हो चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि एक्सपायर लाइसेंस पर काम करना भी अपराध है और एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उससे पहले जांच का प्रोसीजर अपनाना पड़ेगा।

वहीं देर रात को हुए हंगामे का खबर जैसे ही फैली तो इस एजेंट के पास ठगी का शिकार हुए कुछ और लोग भी सुबह ठग एजेंट के दफ्तर के बाहर पहुंच गए। यह लोग दफ्तर में काफी देर तक इंतजार करते रहे, लेकिन दुकान पर लगा ताला खोलने वाला कोई नहीं आया। इन लोगों के भी कहना था कि उनके साथ भी कनाडा भेजने के नाम पर ठगी हुई है। उनसे पहले 10-10 हजार रुपए खाते में डलवाए गए थे, फिर बाद में 30 से 35 हजार रुपए लिए गए थे। उन्हें फर्जी दस्तावेज देकर कनाडा भेजने के सपने दिखाए गए थे।