Jalandhar: अवैध माइनिंग मामले में अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर चन्नी का आया बयान, देखें वीडियो

Jalandhar: अवैध माइनिंग मामले में अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर चन्नी का आया बयान, देखें वीडियो

धड़ा-सट्टा, लॉटरी सिस्टम और नशा का कारोबार को लेकर चन्नी ने केजरीवाल को घेरा

जालंधर, ENS: शाहकोट में अवैध माइनिंग मामले में अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया है। इस मामले को लेकर चन्नी ने कहा कि आजकल चुनाव आयोग के अधीन पुलिस और माइनिंग डिपार्टमेंट है। चन्नी का कहना हैकि इस कारण उनके हाथ खुले हुए है, लेकिन पहले आप पार्टी के नेताओं ने उनके हाथ बांधे हुए थे। चन्नी ने कहा कि बीते दिन जब माइनिंग अधिकारी अवैध माइनिंग की सूचना मिलने पर शाहकोट में कार्रवाई करने के लिए गए। इस दौरान वहां पर गोलियां चल गई। इस घटना में अधिकारी अपनी जान बचाकर वहां से थाने में पहुंचे। चन्नी ने कहाकि आज जालंधर में सीएम भगवंत मान ने दौरा करना है, इस दौरान वह उनसे पूछना चाहते है कि यह अवैध माइनिंग करवाने वाले कौन लोग है।

इसमें विधायकों की क्या अहम भूमिका है। चन्नी ने आरोप लगाए है कि यह सब कुछ आप पार्टी के लीडरों द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस एफआईआर में उन लोगों के नाम दर्ज होने चाहिए जो विधायक और हलका इंचार्ज अवैध माइनिंग को करवा रहे है। वहीं चन्नी ने कहा कि वह केजरीवाल से एक बात पूछना चाहते है कि उन्होंने साफ-सुथरा प्रशासन देने का वायदा किया था। चन्नी ने कहा कि केजरीवाल बताएं कि जालंधर में धड़ा-सट्टा, लॉटरी सिस्टम और नशा का कारोबार कौन चला रहा है। चन्नी ने कहा कि पहले सुशील रिंकू और आप विधायक ने लूट मचाकर रखी थी। लेकिन अब एक और आप पार्टी का विधायक लूट मचा रहा है। चन्नी ने कहाकि अब आज जब केजरीवाल जालंधर में आए है तो चेन स्नेचिंग की वारदातों, गुंडागर्दी, और फिरौती मांगने के मामलों को आप जवाब देकर जाना।