पंजाब: कोरोना ओमिक्रोन वेरिएंट के 7 मरीज मिले

पंजाब: कोरोना ओमिक्रोन वेरिएंट के 7 मरीज मिले

पंजाब: कोरोना ओमिक्रोन वेरिएंट के 7 मरीज मिले

जीनोम सिक्वेसिंग में हुआ खुलासा

लुधियाना। कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही दिखाने वालों को सतर्क हो जाएं। क्योंकि जिले में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीए.5 ने भी दस्तक दे दी है। जिले में इस वेरिएंट से संक्रमित सात मरीजों की पुष्टि हुई है। बीतें दिनों जीनोम सिक्वेसिंग के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भेजे गए सैंपलाें की जांच में उक्त सातों मरीजों में बीए.5 वेरिएंट मिला है।

सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह ने भी जिले के रहने वाले कुछ मरीजों के ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीए.5 से संक्रमित होने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आई 32 सैंपलों की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में पहले चार मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.5 संक्रमित मिले, उसके बाद शनिवार रात्रि आई 22 सैंपलों की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में जिले में रहने वाले तीन और मरीज बीए.5 वेरिएंट से संक्रमित पाएं गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक ओमिक्रोन के इस सब वेरिएंट से संक्रमित हुए मरीजों की उम्र 53 साल, 72 साल, 34 साल, 80 साल, 44 साल, 33 साल, 43 साल व 44 साल के बीच है। इन संक्रमितों में फिलहाल हल्के लक्षण ही मिले हैं। विभाग की ओर से नए वेरिएंट से संक्रमित मिले उक्त सभी मरीजों का फोलाेअप शुरू कर दिया गया है। संक्रमित होने से पहले वह कहां गए थे और किनसे मिले थे, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।