Jalandhar: मेन चौंक पर मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नेचरों से भिड़ गया युवक, कई फोन बरामद 

Jalandhar: मेन चौंक पर मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नेचरों से भिड़ गया युवक, कई फोन बरामद 

जालंधर, ENS: महानगर में स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं रविवार देर शाम नामदेव चौक के निकट एक्टिवा सवार दो लुटेरे पैदल जा रहे युवक का मोबाइल फोन लूटकर भागने लगे, इस दौरान युवन ने बहादुरी दिखाई और वह लुटेरों से भिड़ गया। वहीं एक्टिवा सवार लुटेरों का संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गए और एक्टिव वहीं छोड़ भाग गए। थाना बारादरी की पुलिस ने मौके पर पहुंचे लुटेरों की एक्टिवा कब्जे में ले ली और एक्टिवा की तलाशी दौरान डिगीं से 4 मोबाइल बरामद हुए।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली निवासी विशाल कुमार पुत्र प्रताप कुमार ने बताया कि वह जालंधर के बर्तन बाजार में काम करता है। उसने बताया कि वह रात को भगवान वाल्मीकि चौक के निकट स्थित मार्केट से शॉपिंग करने के बाद नामदेव चौक की तरफ पैदल जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह नामदेव चौक क्रॉस करते हुए टैक्सी स्टैंड के निकट पहुंचा तो इस दौरान एक्टिवा सवार दो युवक जाकर उनके पास रुके और किसी का पता पूछा।

इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता एक लुटेरे ने दातर निकाल कर उसकी गर्दन पर रख जान से मारने की धमकी दे उसका मोबाइल लूट लिया और लुटेरों के भागते समय वह उनसे भिड़ गया और लुटेरे की एक्टिवा नीचे गिर गई, जिसके बाद लुटेरे एक्टिवा छोड़ मोबाइल लेकर भाग गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना बारादरी की पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच लुटेरों की एक्टिवा कब्जे में ले ली। वहीं पुलिस ने जब एक्टिवा की डिग्गी खोलकर तलाशी ली तो उसमें से चार मोबाइल फोन बरामद हुए। वहीं देर रात पुलिस आरोपियों की एक्टिवा के नंबर को ट्रेस करने के बाद लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।