जालंधर: थाने में चोरी के आरोपी से हुई मारपीट, ASI पर FIR दर्ज

जालंधर: थाने में चोरी के आरोपी से हुई मारपीट, ASI पर FIR दर्ज

जालंधर (ENS) : कमिशनरेट पुलिस के थाना 3 के अंदर चोरी के आरोपी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसकी याचिका पीड़ित के परिवार द्वारा जालंधर न्यायालय में डाली गई।  अदालत ने केस के जांच अधिकारी एएसआई सतपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए।

कोर्ट के आदेशों पर asi सतपाल के खिलाफ थाना 3 में ही आईपीसी की धारा 330 और 166-ए के तहत fir दर्ज कर ली गई है। एफआईआर के मुताबिक 29 अप्रैल को थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने आरोपी पारस उर्फ भीची पर मामला दर्ज किया था। जिसके जांच अधिकारी एएसआई सतपाल थे।

पुलिस ने उक्त आरोपी को 14 मई को गिरफ्तार कर उसके साथ कस्टडी में मारपीट की गई। पारस के साथ हुई मारपीट के बाद उसके परिजनों को कोर्ट जाने के इलावा कोई और विकल्प नहीं दिखा। जिसके बाद कोर्ट में पारस के बयान दर्ज हुए। पुलिस ने पारस को भैरों बाजार में स्थित दुकान से लाखो का सामान चोरी करने के मामले में गिरफ़तार किया था।