बहन और सहेलियों संग Birthday मनाने गई नाबालिग लापता

बहन और सहेलियों संग Birthday मनाने गई नाबालिग लापता

हरियाणा : पानीपत में अपने 17वें जन्मदिन पर एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। नाबालिग अपनी छोटी बहन और सहेलियों के साथ बर्थडे पार्टी करने के लिए एक होटल में गई थी। दोपहर बाद वहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में उसने छोटी बहन को छोड़ दिया। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही है। पिता ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात पर अपहरण करने का शक जताया है।

पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। हाल में वह पिछले करीब 25 साल से पानीपत की गंगाराम कॉलोनी में परिवार सहित रहता है। वह 5 बच्चों का पिता है। जिसमें 2 बेटे और 3 बेटियां है। उसकी सबसे बड़ी बेटी 17 साल की है।

25 मई को उसका 17वां जन्मदिन था। जिस पर वह अपनी सहेलियों और छोटी बहन के साथ 8 मरला चौक स्थित एक होटल में पार्टी करने गई थी। वहां से दोपहर बाद छोटी बेटी लौट आई। लेकिन बड़ी बेटी नहीं लौटी। छोटी बेटी से पूछा, तो उसने कहा दीदी उसे रास्ते में छोड़कर कही चली गई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।