जालंधरः PPR माल में गुंडागर्दी, बदमाशों ने टैटू शॉप के मालिक पर मारी बोतलें, घायल

जालंधरः PPR माल में गुंडागर्दी, बदमाशों ने टैटू शॉप के मालिक पर मारी बोतलें, घायल
जालंधरः PPR माल में गुंडागर्दी

जालंधर/वरुणः महानगर के पीपीआर में आए दिन गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे है। देर रात भी गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। पीपीआर मार्किट में कुछ शरारती अनसरों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। पीपीआर मार्किट में गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि लोगों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। देर रात पुलिस के नाके से कुछ ही दूरी पर शरारती अनसरों द्वारा दो गुटों में जमकर खाली बोतलें बरसाईं गई।

इस घटना दौरान माल में टैटू का काम करने वाला एक युवक घायल हो गया। जिसके सिर पर टांके लगे हैं जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है। बता दें कि जिस समय माल में पंगा हुआ उस वक्त ना तो नाके पर पुलिस थी और ना ही माल के आसपाल कोई पुलिस का पहरा था। केवी टैटू नाम से पीपीआर माल में दुकान करने वाले करण जो तिलक नगर का रहने वाला हैं उसने कहा कि कुछ गुंडा तत्व आए और उन्होंने बिना किसी कारण के वहां पर गालियां निकालनी शुरू कर दी। जब उसने उक्त लोगों को दुकानदारी का वास्ता देकर एसा न करने के लिए कहा तो वह गुंदागर्दी पर उतर आए।

करण ने बताया कि वह रात को अपनी दुकान बंद करके जाने के लिए नीचे खड़े थे। इतने में वहां पर कुछ युवक आए। सभी ने शराब पी हुई थी और भी किसी चीज का नशा कर रखा था। उन्होंने आकर उसे गालियां निकालनी शुरु कर दी। करण ने उन्हें कहा कि वह ऐसा ना करें यहां पर लोग परिवारों के साथ आते हैं। इस बात पर गुंडा तत्व कहने लगे कि वह ऐसा ही करेंगे, हिम्मत है तो रोक लो। करण ने बताया कि उन्होंने कोई बहस करने की बजाय बाईक निकाली औऱ घर की तरफ जाने लगे तो उनके कुछ और साथी आ गए और उससे पैसे मांगने लगे।

करण ने कहा कि क्यों पैसे दूं। इस पर वह हाथापाई पर उतर आए। इतने में माल से उनके जानकार आ गए। उन्होंने उन्हें छुड़ाया। गुंडातत्वों ने उनपर बोतलें मारी। करण ने कहा कि बोतलें उसके सिर पर लगी हैं। जबकि उसके एक साथी को भी चोटें आई हैं। मारपीट करने और बोतलें मारने के बाद गुंडातत्व मौके से फरार हो गए। करण से यह पूछे जाने पर कि क्या उसकी किसी के साथ कोई रंजिश तो नहीं थी, करण ने कहा कि वह उन्हें नहीं जानता। उन्होंने कहा कि वह किसी के साथ झगड़ा नहीं करते। उनका रिकार्ड मार्किट में भी पूछा जा सकता है। हां इतना जरूर है सामने आ जाएंगे तो उनके चेहरे पहचान सकता हूं। बहरहाल पीड़ित ने पुलिस थाने में देर रात तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।