Punjab के पड़ोसी राज्य में चुनाव हुआ संपन्न, EVM की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

Punjab के पड़ोसी राज्य में चुनाव हुआ संपन्न, EVM की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

हरियाणा : कैथल में मतदान संपन्न होने के बाद देर रात को सीवन में सीआरपीएफ की बस को अज्ञात केंटर ने टक्कर मार दी। इसमें एक महिला कॉन्स्टेबल गंभीर घायल हो गई। घायल महिला को पीजीआई में दाखिल करवाया गया है।

मिली जानकारी अनुसार मतदान के बाद चीका से ईवीएम लेकर कैथल सीआरपीएफ की बस जा रही थी। बस को अज्ञात केंटर ने टक्कर मार दी। इस मामले में टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास की शिकायत पर सीवन थाना में अज्ञात केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह चीका के स्कूल में बने बूथ नम्बर-48 से 52 पर डयूटी इंचार्ज नियुक्त था, जो समय करीब 8 बजे चुनाव कार्य पूरा होने के बाद राजकीय स्कूल चीका की सारी डयूटियां व चुनाव करवाने वाली टीम जिसमें CRPF की कांस्टेबल पिंकी व सुमन भी बस में मौजूद थी, जो सभी ईवीएम मशीनों को जमा करवाने के लिए चीका से कैथल जा रहे थे। 

करीब साढ़े 8 बजे जब बस सीवन पहुंची तो तभी एक तेज गति से आए केंटर ने साइड से बस को टक्कर मार दी। इसकी टक्कर से बस में सवार टीम में तैनात सीआरपीएफ की कॉन्स्टेबल पिंकी के दाएं हाथ में काफी चोटें लगी। आरोपी ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।