Google की बड़ी तैयारी! Paytm और PhonePe को मिलेगी कड़ी टक्कर

Google की बड़ी तैयारी! Paytm और PhonePe को  मिलेगी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से Google भारत में Google Pay के लिए एक UPI साउंडबॉक्स पर काम कर रहा है। ये व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट होने पर अलर्ट करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इन साउंडपॉड्स को अमेजन बैक्ड ToneTag द्वारा तैयार किया गया है। गूगल इसकी मार्केटिंग Soundpod by Google Pay कर रहा है। इन साउंडबॉक्स को एक्सपेरिमेंट के तौर पर दिल्ली समेत कुछ जगहों पर बांटा गया है। गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हम यूजर्स और व्यापारियों के लिए डिजिटल पेमेंट को और ज्यादा सुविधाजनक और सहज बनाने के लिए कई अलग-अलग समाधानों के साथ प्रयोग कर रहे हैं।

इस साउंडपॉड में व्यवसाय के लिए Google Pay अकाउंट से लिंक किए गए व्यापारी का QR कोड भी होगा। टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस में एक इन-बिल्ट स्पीकर होगा जो कि अलग-अलग भाषाओं में पेमेंट आने की जानकारी देगा। इतना ही नहीं इसमें एक छोटा LCD पैनल भी होगा, जो पेमेंट अमाउंट, बैटरी और नेटवर्क स्टेटस बताएगा।

गूगल पिछले कुछ समय से भारत के पेमेंट मार्केट में कंपटिशन कर रहा है और साउंडपॉड भारत में मोबाइल पेमेंट्स के लिए एक जरूरी टूल है। गूगल को भारतीय बाजार में Paytm, PhonePe और BharatPe से मुकाबला करना होता है। ये कंपनियां पहले से ही साउंडबॉक्स बाजार में उतार चुकी हैं। इसकी मदद से डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है। ऐसे में अब गूगल भी इसे लॉन्च कर रहा है।