वन विभाग ने अवैध बोटिंग का किया पर्दाफाश, सरपंच सहित अन्य 2 पर मामला दर्ज

वन विभाग ने अवैध बोटिंग का किया पर्दाफाश, सरपंच सहित अन्य 2 पर मामला दर्ज

गुरुग्रामः दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के फॉरेस्ट एरिया में अवैध तरीके से बोटिंग करने और वहां की वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा वन विभाग की टीम ने वहां पहुंच कर किया। वन विभाग की टीम ने सकतपुर गांव के फॉरेस्ट एरिया में कुुछ लोगों द्वारा गैर कानूनी तरीके से बोटिंग का काम करने की सूचना मिलने के बाद ये कार्रवाई की। दरअसल, वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी की सकतपुर गांव में फॉरेस्ट एरिया के अंदर कुछ लोग अवैध तरीके से बोटिंग करवाने व वहां वीडियो बनवाने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुची, लेकिन गांव के सरपंच में वन विभाग की टीम को अंदर जाने से ही रोक दिया। बहुत बार वन विभाग के टीम द्वारा समझाने के बावजूद भी सरपंच ने वन विभाग की टीम को अंदर नहीं जाने दिया।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस टीम के साथ वन विभाग टीम के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की कुछ लोग वहां बोटिंग कर रहे हैं। वन विभाग की टीम ने बोट को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करने में बाधा डालने के लिए गांव के सरपंच में अन्य दो लोगों के ​खिलाफ बादशाहपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। वन विभाग की टीम के अनुसार पहले भी गांव वालों को इस बारे में चेतावनी दी थी गई थी कि यहां पर कोई भी कमर्शियल गतिविधि नहीं की जा सकती।

यह एरिया रिजर्व फॉरेस्ट एरिया है। यहां पर जो पानी भरा हुआ है, वह जीव जंतुओं के लिए भरा गया है, न की बोटिंग करने के लिए। वन अधिकारी कर्मवीर मलिक ने बताया कि वन विभाग को कुछ महीना पहले सूचना मिली थी की सकतपुर गांव के सरपंच द्वारा यहां वॉटर पॉन्ड के अंदर बोटिंग करवाई जा रही है। इस पर वन विभाग ने सरपंच को चेतावनी भी दी थी, लेकिन चेतावनी के बावजूद भी गांव का सरपंच लगातार वहां बोटिंग करवाने का काम कर रहा था। इसी को लेकर आज वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए बोट को जब्त कर लिया और गांव के सरपंच के अलावा 2 अन्य लोगों के खिलाफ बादशाहपुर थाने में शिकायत दी है। जिस पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।