प्रो. राम कुमार ने 15 लाख से बनने वाली पेयजल योजना का किया भूमिपूजन

प्रो. राम कुमार ने 15 लाख से बनने वाली पेयजल योजना का किया भूमिपूजन

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विधानसभा के तहत गांव कांटे में 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का विधिवत रूप से भूमिपूजन किया। उन्होंनेे बताया कि इस पेयजल योजना के निर्मित होने से इलाके के लगभग 150 घर लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर प्रो राम कुमार ने कहा कि गत साढ़े चार वर्षों के दौरान वर्तमान सरकार ने आम आदमी के हित में अनेकों फैसले लिए हैं। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 7.78 लाख घरों को पानी के कनेक्शन दिए गए हैं जिससे 90 प्रतिशत से अधिक घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो पाया है। इसके अलावा महिलाओं के लिए बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी है, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल पूरी तरह से माफ कर दिए हैं तथा बिजली के 125 यूनिट फ्री कर दिए हैं। यही नहीं प्रदेश सरकार ने बुढ़ापा पेंशन की आयुसीमा पिछले साढ़े चार साल में 80 वर्ष के घटाकर 60 वर्ष कर दी है, जिससे लाखों नए लोगों को पेंशन की सुविधा प्राप्त हुई है और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का रास्ता मिला है।  

इस अवसर पर एसडीओ यशवंत सिंह, जेई संजीव डोगरा, मुलतान सिंह, कुलदीप सिंह, बलवीर सिंह, मोहन लाल, हरमिंद्र सिंह, शीष सिंह, चमन लाल, ओंकार व पूर्व बीडीसी अध्यक्ष अवतार सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।