पंजाबः शिक्षा अधिकारी समेत 12 लोगों पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

पंजाबः शिक्षा अधिकारी समेत 12 लोगों पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

फिरोजपुरः सरकारी स्कूलों के लिए आई 1 करोड़ 51 लाख रुपए की ग्रांट में हेराफेरी के मामले में थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने गुरुहरसहाए के ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी समेत 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में लेखा विभाग का एक क्लर्क अपने रिश्तेदारों के खाते में धनराशि डालता था। पुलिस के मुताबिक पंजाब सरकार ने गुरुहरसहाए ब्लाक के सरकारी स्कूलों के विकास के लिए 1 करोड़ 51 लाख रुपए की ग्रांट भेजी थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से लेखा विभाग के मुलाजिमों ने स्कूलों में ग्रांट न भेज कर अपने रिश्तेदारों के खाते में धनराशि डाल देते थे।

स्कूलों में ग्रांट बांटी नहीं और इस तरह करके एक करोड़ 51 लाख रुपए का गबन किया है। इस मामले की पहले शिक्षा विभाग ने विभागीय कार्रवाई की, उसके बाद मामला पुलिस को सौंप दिया। जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार की शिकायत पर थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने गुरुहरसहाए ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी गुरमीत सिंह, लेखा विभाग का क्लर्क चरणजीत सिंह, महिंदर सिंह, राकेश कुमार वासी कोटली रोड मुक्तसर समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।