पंजाबः आज मांस और शराब की दुकानें रहेंगी बंद, आदेश जारी

पंजाबः आज मांस और शराब की दुकानें रहेंगी बंद, आदेश जारी

कपूरथला : जिला प्रशासन द्वारा सोमवार यानी आज प्रशासन द्वारा मांस और शराब की दुकाने बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। दरअसल, श्री दुर्गा मंडल मंदिर माता भद्रकाली वेलफेयर सोसायटी द्वारा माता भद्रकाली के 77वें मेले के मद्देनजर 27 मई को सजाई जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। प्रशासन का कहना है कि शोभा यात्रा के दौरान इस मार्ग की सभी मांस और शराब की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है। वर्णनयोग कि शोभा यात्रा 27 मई को शाम 5 बजे श्री ब्रह्म कुंड मंदिर से शुरू होगी और पुरानी दाना मंडी से होते हुए माता भद्रकाली मंदिर में पहुंचेगी। जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर शोभा यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाली शराब और मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है।