कपूरथलाः ट्रेवल एजेंट सकतर सिंह और पत्नी मनदीप ने ASI के बेटे को विदेश भेजने के नाम पर ठगे 24 लाख रुपए, केस दर्ज

कपूरथलाः ट्रेवल एजेंट सकतर सिंह और पत्नी मनदीप ने ASI के बेटे को विदेश भेजने के नाम पर ठगे 24 लाख रुपए, केस दर्ज

सुल्तानपुर लोधीः पंजाब में फैले कबूरतरबाजों ने पंजाब पुलिस को भी अपने चंगुल में फंसा लिया। थाना सुल्तानपुर लोधी में तैनात एएसआई(थानेदार) के बेटे को अमेरिका भेजने के नाम 24 लाख रुपये ऐंठ लिए और उसे मै​क्सिको के जरिये डोंकी बनाकर जेल पहुंचा दिया। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने आरोपी फर्जी ट्रैवल एजेंट दंपति के ​खिलाफ पंजाब ट्रैवल्स प्रोफेशन रेगुलेशन एक्ट-2014(पीटीपीआर) व धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एसएसपी कपूरथला को दी ​शिकायत में एएसआई लखवीर सिंह निवासी गांव गोसल कपूरथला ने बताया कि उसका बेटा जसकीरत सिंह सुल्तानपुर लोधी ​स्थित गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में सेवा करने के लिए आता था। प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब आने के कारण उसके बेटे की जान-पहचान ट्रेवल एजेंट सकतर सिंह और उसकी पत्नी मनदीप कौर निवासी हरनामपुर थाना सुल्तानपुर लोधी से हो गई। जो अक्सर गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने के लिए आते समय मिलते थे। सकतर सिंह ने उसके बेटे से बात की कि यदि वह अमेरिका जाना चाहता है तो वह उसे वर्क परमिट पर अमेरिका भेज सकता है। इस जसकीरत सिंह अपने मामा के बेटे मनमीत सिंह, गुरमीत सिंह और गांव गोसल के सरपंच सतनाम सिंह के साथ ट्रैवल एजेंट सकतर सिंह के तलवंडी चौक सुल्तानपुर लोधी के समीप फतेह इंटरप्राइजिज के दफ्तर गए तो वहां पर सकतर सिंह व उसकी पत्नी मनदीप कौर मिले। जिन्हाेंने उन्हें विश्वास दिलाया कि 2 लाख रुपये लगेंगे और बाकी पैसे अमेरिका पहुंचने पर लेंगे और दिल्ली से सीधी फ्लाइट अमेरिका की होगी।

इस पर दोनों ने जसकीरत सिंह का पासपोर्ट 01 मार्च 2019 को ले लिया। फिर उसके बाद 07 मई 2019 को ट्रैवल एजेंट ने जसकीरत सिंह की फ्लाइट अमेरिका की बजाय यूरोप की लगवा दी। यूरोप से बाद में इसने 11 मई 2019 को ट्रैवल एजेंट ने उसके बेटे को मै​क्सिको के जंगलों में छोड़ दिया, वहां पर मै​क्सिको माफिया ने उसके बेटे को कमरे में बंदी बना लिया और डरा-धमकाकर परिवार को फोन करके यह कहने के लिए मजबूर किया कि वह अमेरिका पहुंच गया और एजेंट को 24 लाख रुपये दे दो। इस पर उसने सकतर सिंह व उसकी पत्नी के विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा दिए।

पैसे मिलने के बाद सकतर सिंह डोंकरों के जरिये उसके बेटे को मै​क्सिको की दीवार पार करवा दी। जहां पर मै​क्सिको पुलिस ने उसे पकड़ लिया और करीब तीन माह जेल में रखने के बाद उसे भारत डिपोर्ट कर दिया। एसएसपी ने ​शिकायत की जांच का जिम्मा डीएसपी पीबीआई, होमीसाइड व फोरेंसिक को सौंपी, जिन्होंने जांच के बाद डीए लीगल से राय लेने के बाद केस दर्ज करने की संस्तुति की। थाना सुल्तानपुर लोधी में ट्रेवल एजेंट दंपति के ​खिलाफ पीटीपीआर एक्ट-2014, धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।