Punjab: सोसाइटी की मीटिंग में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

Punjab: सोसाइटी की मीटिंग में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

लुधियानाः पूर्वांचल एकता वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग में हाई वोल्टेज ड्रामा होने का मामला सामने आया है। जहां पूर्वांचल वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान विनोद चौधरी ने आरोप लगाए मीटिंग कुछ लोगों द्वारा खल्लर डाला जा रहा था। जिसको लेकर हंगामा हो गया। इस दौरान उन्होंने सीएम भगवतं मान से अपील की हैं कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए विनोद ने बताया कि उन्होंने सोसायटी की मीटिंग के लिए प्रवासियों को इकट्ठा किया था।

उन्होंने कहा कि कई प्रवासियों की मौत होने का मामला सामने आता है और पता चलता है कि उनका अंतिम संस्कार ही नहीं होता, और ना ही पता लगता है कि उनका वारिस कौन है। इसको लेकर आज मीटिंग रखी गई थी, जिससे सभी एक-दूसरे से जान-पहचान बनाएं ताकि कल को किसी को कोई परेशानी आए तो वह एक-दूसरे के साथ खड़े हो सके। इस दौरान विनोद ने आरोप लगाए है कि एक व्यक्ति छोटा हाथी लेकर आया और धमकी देने लगा कि अगर 500 रुपए नहीं दोंगे तो वह उनकी पार्टी की मीटिंग नहीं होने देगा। आरोप है कि उक्त व्यक्ति 2 व्यक्तियों को हथियारों के साथ लेकर आ गया और सरेआम गुंडागर्दी कर रहा है। इस दौरान व्यक्ति ने सीएम मान से अपील की है कि उन्हें इकट्ठे होकर अपने प्रवासी भाईयों के साथ मीटिंग कर सके।