पंजाबः फौजी के घर पहुंचे बदमाश, मांगी फिरौती, दरवाजा नहीं खोलने पर दी धमकी, देखें CCTV

पंजाबः फौजी के घर पहुंचे बदमाश, मांगी फिरौती, दरवाजा नहीं खोलने पर दी धमकी, देखें CCTV

लुधियानाः जिले में खुद को नगर निगम के कर्मचारी बताकर जम्मू में तैनात फौजी कैप्टन पूरनगतदीप सिंह के घर में कुछ बदमाशों ने घूसने की कोशिश की। लेकिन घर में मौजूद महिला (कैप्टन की मां) ने सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध लोगों को बाहर खड़ा देख तुरंत पति को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद खेतों में काम कर रहे पति ने पड़ोस में रहते चाचा को फोन कर संदिग्ध लोगों के घर के बाहर खड़े होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही चाचा वहां पर पहुंचे लेकिन उन्हें देखकर उक्त बदमाश मौके से भाग गए। बदमाशों ने जाते हुए बुजुर्ग महिला को जान से मारने की धमकी व पैसों की मांग की।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी गग्गू, नीरज, राजन, राकेश कालों, पारस कुमार, कमल गिरी, राकेश गिरी, रवि, करन, संजू, राहुल कुमार सहित अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। पीड़ित सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को उनकी पत्नी का उन्हें फोन आया कि घर के बाहर कुछ संदिग्ध लोग खड़े है। यह लोग मुख्य गेट खुलवाने की कोशिश कर रहे है। सुरिंदर पाल के मुताबिक उन्होंने मोबाइल पर देखा तो वह दंग रह गए। स्कॉर्पियो कार पर उनके घर के बाहर करीब 5 से 6 लोग मौजूद थे। आरोपी घर की घंटी बजा खुद को निगम कर्मचारी कह घुसने की कोशिश कर रहे थे।

गेट न खुलने पर बदमाश धमकियां दे रहे थे। पास में ही उनके चाचा निर्मल सिंह का घर है। उन्होंने उन्हें तुरंत सूचित किया। निर्मल सिंह जब मौके पर पहुंचे तो बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए। इसके बाद फिर 25 अप्रैल को दोबारा से दो लोग उनके घर की घंटी बजाने लगे। उन्होंने खुद गेट खोला तो दोनों आरोपी पैसों की डिमांड करते हुए धमकाने लगे। घर में रखे पालतु कुत्ते के कारण बदमाश दीवार कुद अंदर नहीं आए और भाग गए। कैप्टन के पिता सुरिंदरपाल मुताबिक आरोपी उनसे फिरौती मांग रहे थे। फौजी कैप्टन पूरनगतदीप सिंह ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू को ई-मेल भेजी, जिसके बाद थाना सदर की पुलिस हरकत में आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन उक्त बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।