पंजाबः किसानों ने सड़कें की जाम, पूर्व सीएम चन्नी को पुलिस ने रोका, देखें वीडियो 

पंजाबः किसानों ने सड़कें की जाम, पूर्व सीएम चन्नी को पुलिस ने रोका, देखें वीडियो 

संगरूरः ब्लॉगर भाना सिद्धू की गिरफ्तारी के समर्थन में किसान संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। 15 किसान संगठनों ने शनिवार को CM भगवंत मान के संगरूर स्थित घर के घेराव का ऐलान किया। इसके बाद पुलिस ने संगरूर और मानसा में किसान नेताओं को हाउस हिरासत में लिया गया। इसके अलावा संगरूर जा रहे पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को भी रास्ते में रोक लिया गया। वहीं, किसानों ने अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा समेत कई जिलों में टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान करते हुए सड़कें जाम करनी शुरू कर दी हैं।

लुधियाना-दिल्ली राजमार्ग जाम कर दिया गया है।  इससे पहले चन्नी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज मुगलों का भी नहीं, राज यह भी नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसे झूठे केसों में फंसा कर जेलों में बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जुल्मो गैरत सहन नहीं की जाएगी।