पंजाब : खेतों में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

पंजाब : खेतों में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब : गांव लोदीपुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब खेतों में अचानक आग लगने की सूचना मिली। जिससे करीब 15 से 20 कनाल खेतों में आग लगने से किसानों की सांसें थम गईं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन गनीमत यह रही कि इन खेतों से गेहूं की फसल तो सुरक्षित घर पहुंच गई थी।

लेकिन खेतों में पड़ा भूसा और किसानों के करीब 400 पॉपुलर पौधे जल कर राख हो गए। वहीं एक किसान की ढाई से तीन कनाल फसल में भी आग लगने की सूचना है। किसानों ने पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया और उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। नंगल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी खेतों में पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

जबकि गर्मी के मौसम में आग लगने से नुकसान होता है और बार-बार आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। श्री आनंदपुर साहिब एक ऐतिहासिक शहर है, इसलिए यहां नंगल में फायर बिग्रेड का कार्यालय की मांग बार-बार उठती रहती है।क्योंकि जब तक नंगल से यहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचती है तब तक काफी नुकसान हो जाता है और आग पर काबू पाने में दिक्कतें आती हैं।