पंजाबः पूर्व सैनिक का क+त्ल, शरीर पर मिले तेजधार हथियार से वार के निशान 

पंजाबः पूर्व सैनिक का क+त्ल, शरीर पर मिले तेजधार हथियार से वार के निशान 

गढ़दीवालाः होशियारपुर के ब्लॉक गढ़दीवाला के पास नहर किनारे जख्मी हालत पूर्व फौजी मिला। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान पूर्व फोजी की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान प्रदीप सिंह पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव भानोवाल गढ़दीवाला के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर तेजधार हथियारों के वार मिले। घटना की सूचना मिलते हुए पुलिस ने मृतक के भाई सतविंदर सिंह के बयानों के आधार पर धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने शव को दसूहा के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। घटना को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए टीमें भी गठित कर दी गई। पुलिस को दिए बयानो में भाई सतविंदर सिंह ने बताया की 2 दिन पहले रात्रि 11 बजे बजे वह अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान प्रदीप सिंह की पत्नी रुपिंदर कौर ने भाई के बाहर जाने और घर ना लौटने की जानकारी दी। रुपिंदर कौर ने कहा कि प्रदीप सिंह अपना मोटरसाइकिल नंबर पीबी07 सीएफ 4358 लेकर घर से गया है।

लेकिन वे अभी तक घर नहीं आये हैं। जिस पर सतविंदर सिंह द्वारा मृतक प्रदीप सिंह की तलाश शुरू कर दी। तभी तलाश दौरान नहर पास प्रदीप सिंह घायल अवस्था में मिला। वहीं मोटरसाइकल बूरी तरह से तोड़ी गई थी। साथ ही प्रदीप सिंह के सिर पर धारदार हथियारों से वार कर उसे घायल कर दिया गया था। जिसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।