जालंधरः फर्जी दस्तावेज लगवाकर खुलवाते थे बैंक के खाते, फिर जाली फंड करते थे शो, 2 गिरफ्तार

जालंधरः फर्जी दस्तावेज लगवाकर खुलवाते थे बैंक के खाते, फिर जाली फंड करते थे शो, 2 गिरफ्तार

जालंधर, ENS: छोटी बारादरी के पास एजुकेशन हब नाम से एजेंसी चलाने वाले 2 कर्मियों के खिलाफ थाना -7 में स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को फेक फंड शो करवाने के मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी के तहत केस दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी जाली दस्तावेज लगवाकर कई लोगों को बैंक खाते खुलवाते थे और उन्हें इसकी एवज में भारी रकम वसूलते थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से पता चला है कि उक्त आरोपियों के पास कोई प्रमाणित लाइसेंस भी नहीं था। जिसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है।