जालंधरः पेट्रोल डलवाने के बाद पैसों को लेकर हुई झड़प, पंप मालिक घायल, देखें वीडियो

जालंधरः पेट्रोल डलवाने के बाद पैसों को लेकर हुई झड़प, पंप मालिक घायल, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: बूलपुर गांव के पास पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बाद पैसे को लेकर हाथापाई होने का मामला सामने आया है। इस घटना में पंप का मालिक घायल हो गया है। वहीं घटना को लेकर पुलिस ने दातर सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बीते दिन देर रात गांव बूलपुर और सरदार पती नबी बख्श में आरसीएफ रोड़ पर स्थित मनदीप धंजू फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल भरवाने के बाद दो युवकों द्वारा पैसे न देने पर पंप मालिक हरविंदरपाल सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह पूर्व सरपंच के साथ गंभीर झगड़ा हो गया। जिसमें पंप मालिक हरविंदरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मनदीप धंजू फिलिंग स्टेशन के सह मालिक बलजिंदर सिंह बब्बू ने बताया कि शाम को उनके चाचा का लड़का हरविंदरपाल सिंह पंप पर मौजूद था, तभी आरसीएफ की तरफ से दो युवक आए। इस दौरान उन्होंने पंप से तेल डलवाया। जिसके बाद युवक कार्ड के जरिए पैसा देने लगे लेकिन उनका कार्ड काम नहीं कर रहा था। इसी बीच पंप मालिक ने उनसे पैसा मांगे तो दोनों में झगड़ा हो गया। 

इस घटना में पंप मालिक हरविंदरपाल सिंह को काफी चोटें आईं। उन्हें तुरंत सामुदायिक कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर टिब्बा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख सिविल अस्पताल कपूरथला रेफर कर दिया। बलजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर उक्त युवक के पास से एक दातर भी बरामद हुआ है, ज़ो को पुलिस को सौंप दिया गया है। सिविल अस्पताल कपूरथला जेरे ट्रीटमेंट पंप मालिक हरविंदरपाल सिंह ने बताया कि दोनों युवक पैसे छीनने के लिए आए थे। उधर, मौके पर पहुंचे थाना तलवंडी चौधरी के SHO ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की जांच से पता चला है कि पैसों के लेन-देन को लेकर सामान्य झगड़ा हुआ था, जिसमें लूट की घटना सामने नहीं आ रही है। उन्होंने कहाकि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।