पंजाबः कांग्रेस को बड़ा झटका, युवा नेता दलबीर गोल्डी ने दिया इस्तीफा

पंजाबः कांग्रेस को बड़ा झटका, युवा नेता दलबीर गोल्डी ने दिया इस्तीफा

संगरूरः लोकसभा चुनाव से पहले संगरूर सीट पर कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा की मुश्किलेें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, इस हलके से युवा नेता दलबीर गोल्डी ने इस्तीफा दे दिया है। आज सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए दलबीर गोल्डी ने लिखा है, उसके परिवार वाले और साथी जानते है कि इस्तीफा देना उनके लिए काफी कठिना था। संगरूर से सुखपाल खैरा को टिकट दिए जाने के बाद से दलबीर गोल्डी नाराज चल रहे थे। हालांकि इस मामले को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने दलबीर को मनाने की कोशिश भी की। लेकिन आज उन्होंने इस्तीफा देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। सूत्रों के अनुसार दलबीर गोल्डी भाजपा में शामिल हो सकते है।

बता दें कि टिकट कटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो भी जारी की थी। जिसमे टिकट कटने से नाराज दलबीर गोल्डी का दर्द छलका था। हालांकि उसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने दलबीर गोल्डी से मुलाकात भी की थी। लेकिन कहा जा रहा हैकि उनकी नाराजगी अभी भी जारी है। दो दिन पहले दलबीर गोल्डी ने एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने शायरी अंदाज में लिखा कि सोचदे हां इन नवां, इक होर राह बना लईये। किन्नां चिर उह राह पुराने, लभदे रहांगे। हालांकि इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता जसकरण सिंह काहलों का बयान सामने आया था। जहां उन्होंने दलबीर गोल्डी के भाजपा में शामिल होने के आरोपों को नकारा था। उनका कहना है कि इस पोस्ट के कुछ ओर भी मायने हो सकते था।