पंजाबः शराब पीने से मरने वालों की गिनती हुई आठ, रेड कर भारी मात्रा में सामान किया बरामद, देखें वीडियो

पंजाबः शराब पीने से मरने वालों की गिनती हुई आठ, रेड कर भारी मात्रा में सामान किया बरामद, देखें वीडियो

संगरूर : गांव गुजरां में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पंजाब के स्पेशल डी.जी.पी. अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने जहरीली शराब बेचने वाले 4 लोगों की काबू किया है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति अपने घर में ही शराब बनाते थे और उस पर लेबल लगा कर बेच देते थे। उक्त आरोपियों ने कुछ समय पहले की ये काम शुरू किया था। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जा रही है कि अब तक उन्होंने किन इलाकों में शराब बेची है। इसके साथ ही वह कहां से शराब बनाने का सामान लाते थे।

डी.जी.पी अर्पित शुक्ला ने बताया कि उनकी टीमें बाहरी राज्यों में भी रेड कर रही है ताकि इनकी पूरी चेन को पकड़ा जा सके। वहीं आरोपियों के घर में रेड करने के बाद अवैध शराब बनाने वाले सामान को बरामद किया गया है। इसमें भारी संख्या में बोतलें, बोतलों पर लगाने के लिए ढक्कन, सील, आदि बरामद किया है। आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा घर में ही शराब बनाई जाती थी और हरियाणा मार्का के लेबल भी घर में तैयार किए जाते थे। अब तक उनके द्वारा 10 पेटियां शराब की बना कर बेची जा चुकी हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है।