पंजाबः एक बार फिर से भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर बड़े इकट्ठ का हुआ ऐलान 

पंजाबः एक बार फिर से भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर बड़े इकट्ठ का हुआ ऐलान 

संगरूरः ब्लोगर भाना सिद्धू को लेकर एक बार फिर से मामला गर्माता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर पिछली बार सीएम भगवंत मान के हाउस के घेराव का ऐलान किया गया था। इस दौरान के दौरान भले ही प्रशासन ने किसानों को भाना सिद्धू को लेकर आश्वासन देकर शांत कर दिया था। उसके कुछ दिन बाद भाना सिद्धू के परिवार, लक्खा सिधाना सहित 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर एक बार फिर से इकट्ठ का ऐलान किया गया है। 

संघर्ष कमेटी के नेताओं ने 12 फरवरी को गांव कोटदुना जिला बरनाला में एक बड़ी सभा करके भाना सिद्धू की रिहाई के लिए अगला संघर्ष शुरू करने का ऐलान किया है। संघर्ष कमेटी के नेता युवा लक्खा सिधाना और भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर के नेता काका सिंह कोटड़ा आदि ने पंजाब के लोगों से 12 फरवरी को भारी संख्या में गांव कोटदुना की अनाज मंडी में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने 10 फरवरी को भाना सिद्धू को जेल से रिहा करने का वादा पंजाब के संगठनों और संघर्षरत लोगों से किया था, लेकिन वादे के मुताबिक पंजाब सरकार ने भाना सिद्धू को रिहा नहीं किया है। 

भाना सिद्धू की रिहाई के लिए 12 फरवरी को अनाज मंडी कोट में एक बड़ी सभा की जाएगी और भाना सिद्धू की तुरंत रिहाई की मांग की जाएगी। नेताओं ने एक बड़ी सभा करके भाना सिद्धू की रिहाई के लिए 12 फरवरी को गांव कोटदुना जिला बरनाला में अगला संघर्ष शुरू करने का ऐलान किया है। इसी को लेकर भाना सिद्धू की रिहाई के लिए 12 फरवरी को अनाज मंडी कोट में एक विशाल सभा आयोजित की जाएगी और भाना सिद्धू की तुरंत रिहाई की मांग को लेकर तीखा संघर्ष किया जाएगा।