पंजाब : Gun House में हुई चोरी के मामले में 5 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : Gun House में हुई चोरी के मामले में 5 गिरफ्तार, देखें वीडियो

संगरूर : गन हाउस में चोरी के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डीआईजी हरचरन सिंह भुल्लर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 24 घंटों के अंदर अंदर 16 हथियारों की चोरी के मामले में 5 आरोपियो को काबू कर लिया है। आरोपियों से 14 हथियार और 30 कारतूस बरामद कर लिए है। उन्होंने बताया कि चोरों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए निहंग सिंघो के पहरावे में थे। पुलिस ने चोरी की वारदात में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक कटर, हथौड़ा और लोहे की रोड भी बरामद की है। डीआईजी ने कहा कि गन हाउस के मालिक पर भी करवाई होगी क्योंकि उसने कोई भी चोंकीदार नहीं रखा था।

गौरतलब है कि डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने हथियार की दुकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। यह हथियार लाइसेंस की दुकान डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के सामने चंद कदम की दूरी पर है। एसएसपी संगरूर सतिंदर सिंह चहल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि हथियार लाइसेंसी दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि असला लाइसेंस दुकान के लिए जो गाइड लाइंस होती है क्या इनकी ओर से उनको फॉलो किया गया है, वह भी जांच के बाद ही पता चल पाएगा।