पंजाबः अब इस जगह हंस राज हंस का हुआ विरोध, भाजपा उम्मीदवार ने दौरा किया रद्द, देखें वीडियो

पंजाबः अब इस जगह हंस राज हंस का हुआ विरोध, भाजपा उम्मीदवार ने दौरा किया रद्द, देखें वीडियो

मोगाः  लोकसभा चुनावों से पहले मोगा हलके में लगातार हसंराज हंस का विरोध हो रहा है। बीते दिन भी भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस का विरोध हुआ था। वहीं आज गांव डेमरू में किसान यूनियन एकता उगराहा की ओर से हलका फरीदकोट से  बीजेपी के उमीदवार हंसराज हंस का विरोध किया गया। इस दौरान किसान नेताओं ने जमकर की नारेबाजी की। वहीं भाजपा उम्मीदवार के विरोध को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही। लेकिन लगातार हो रहे विरोध के चलते हंसराज हंस ने अपना दौरा रद्द कर दिया। वही पंडाल में सभी कुर्सियां खाली पड़ी दिखाई दी, इस दौरान कोई भी गांव वासी वहां पर नहीं पहुंचा।

वही जानकारी देते हुए किसान आगू ने कहा के आज हमने संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर के नीचे हलका फरीदकोट बीजेपी के उमीदवार हंसराज हंस का विरोध किया गया है। किसानों का कहना है कि केन्द्र सरकार की ओर से उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हमारे किसानो पर जुलम किए गए, पत्रकार पर हमला किया गया, जिनको फांसी देनी थी उनको उमीदवार बना दिया गया।

किसानों ने कहा कि जो मांगे केंद्र ने मानी थी वह पूरी नहीं की। उसके विपरीत किसानो पर गोलियां चलाई और लाठी चार्ज किए, जिसमें किसान शहीद भी हुए। संयुक्त किसान मोर्च ने बीजेपी का पूर्ण रूप से बायकाट किया हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बीजेपी का वर्कर या नेता गांव में आयेगा उनका ऐसे ही विरोध किया जाएगा। वहीं किसानों ने सभी अपील की है कोई भी व्यक्ति बीजेपी को वोट न डाले। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे किसान वीर बॉर्डर पर बैठे है और संघर्ष कर रहे है जब तक हमारी मांगे पूरी नही होंगी तब तक संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा।