पंजाब : 40 मोबाइलों सहित 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : 40 मोबाइलों सहित 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जांच के दौरान 700 मोबाइल फोन का हुआ खुलासा

अमृतसर : पिछले कई हफ्तों से शहर में रात के समय कुछ युवकों द्वारा मोबाइल फोन चोरी और आभूषण चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। जिस कारण पुलिस भी इन युवकों से परेशान थी। सुल्तानविंड पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ ​​दीपू, आकाशदीप सिंह उर्फ ​​काशी और सिमरन सिंह उर्फ ​​सिम्मू के तौर पर हुई है।

इस संबंध में एडीसीपी सिटी वन डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई सप्ताह से शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 40 मोबाइल, सोने के आभूषण भी बरामद किए है। पुलिस अधिकारी डाॅ. दर्पण आहलूवालिया ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने करीब 700 मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

इस दौरान आरोपियों ने कई कीमती आभूषणों की भी चोरी की है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी काला कच्छा गिरोह से प्रभावित होकर ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि यह पहले छोटी-मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिसके चलते उनके खिलाफ पहले भी अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इनके पास से 40 मोबाइल फोन बरामद किए गए है।