किसानों ने अल्टीमेटम देते हुए किया ये ऐलान
पटियालाः राजपुरा में बीजेपी की उम्मीदवार परनीत कौर का विरोध करते समय किसान की मौत के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता हरविंदर सिंह हरपालपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक किसान सुरिंदलपाल सिंह का पोस्टमार्टम करवाने के लिए प्रशासन और किसानों के साथ देर रात तक मीटिंग चलती रही। इस मीटिंग में डीआईजी रेंज पटियाला हरचरण सिंह भुल्लर, एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा और किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, सुरजीत सिंह फुल, काका सिंह, जंग सिंह, सुखजीत सिंह, मनजीत सिंह, मृतक किसान के भतीजे रेशम सिंह सहित पारिवारिक सदस्यों के साथ पोस्टमार्टम को लेकर मीटिंग चलती रही लेकिन किसानों की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग रखी गई।
सहमति न बनने के बाद सभी किसान नेता और परिवार मीटिंग से बाहर आ गए। मीटिंग में प्रशासन के साथ कोई सहमति न बनने के बाद किसान नेता सरवन सिंह, सुरजीत सिंह फुल, काका सिंह ने बताया कि प्रशासन के साथ उनकी सहमति नहीं बनी और दो दिनों बाद 8 मई को न्यू मोती बाग के बाहर पक्का मोर्चा लगाएंगे और 2 दिन का जो समय प्रशासन को दिया गया है उसे दौरान राजपुरा के सरकारी अस्पताल में ही धरना इसी तरह जारी रहेगा।