पंजाबः हंसराज हंस का फिर हुआ विरोध, भाग रहे किसानों को खेतों से पुलिस ने किया काबू, देखें वीडियो

पंजाबः हंसराज हंस का फिर हुआ विरोध, भाग रहे किसानों को खेतों से पुलिस ने किया काबू, देखें वीडियो

फरीदकोटः भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस का विरोध जारी है। बुधवार को किसान हंस का रास्ता रोककर विरोध की तैयारी में बैठे थे। इसी दौरान पुलिस ने किसानों को जबरन उठा दिया। पुलिस की सख्ती के बाद किसान और महिलाएं खेतों में दौड़ गए। पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया है। बुधवार को भाजपा नेताओं ने गांव अराईयांवाला कलां में एक कार्यकर्ता के घर बैठक रखी थी जिसमें हंसराज हंस को शामिल होना था। दूसरी ओर, किसानों ने सभा स्थल पर पहले से ही धरना दे रखा था। जिस रास्ते से बीजेपी नेता को गुजरना था, उसे भी ब्लॉक कर दिया गया था।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की और रास्ता खोलने के लिए कहा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध का आग्रह किया लेकिन किसानों ने पुलिस की बात नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सख्ती के बाद जो वहां से भाग रहे थे, उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। महिलाएं और बच्चे भी पुलिस से बहस करते दिखे। इस मौके पर किसान नेता पाल सिंह ने कहा कि हम धरना दे रहे थे लेकिन पुलिस ने जबरदस्ती हमें हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन ले आई। उन्होंने कहा कि हम लगातार बीजेपी नेताओं से हमारे सवालों का जवाब मांग रहे हैं लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे।