पंजाबः भाजपा के बाद अब इस इलाके में आप पार्टी की एंट्री हुई बैन

पंजाबः भाजपा के बाद अब इस इलाके में आप पार्टी की एंट्री हुई बैन

बठिंडाः लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा के बाद अब आप पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, बठिंडा में भारतीय जनता पार्टी के बाद अब किसानों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने गांव घुद्दा में एक बड़ा पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और नेता का इस गांव में आना मना है। किसान नेताओं ने कहा कि इस पर साफ लिखा है कि अगर कोई नेता या प्रत्याशी गुरमीत खुड्डियां उनके गांव में आएगा तो किसान उसका विरोध करेंगे।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर आसपास के गांवों में कोई नेता आएगा तो उसका भी विरोध किया जाएगा। इस संबंध में किसानों ने कहा कि पंजाब सरकार ने पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा अभी तक नहीं दिया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार भी पिछली सरकारों की तरह झूठे नारे लगाकर सत्ता में आई थी, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाया जाएगा।