पंजाबः सिविल अस्पताल में हड़ताल पर गए डॉक्टर, OPD सेवा हुई ठप

पंजाबः सिविल अस्पताल में हड़ताल पर गए डॉक्टर, OPD सेवा हुई ठप

बरनालाः सिविल अस्पताल बरनाला के एमरजेंसी विभाग में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर गगनदीप पंधेर के साथ मरीज के स्वजनों द्वारा दुर्व्यवहार करने पर अस्पताल के 25 डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद करके हड़ताल पर चले गए। इस दौरान डॉक्टरों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं वह हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि इस मामले के दौरान एमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं। सिविल सर्जन बरनाला डॉक्टर हरिंदर शर्मा ने बताया कि एमरजेंसी विभाग में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गगनदीप सिंह बताया कि देर रात को एमरजेंसी में एक महिला मरीज के साथ उसके स्वजन आए थे, इलाज के दौरान उन्होंने उनसे दुर्व्यवहार किया व उनकी ड्यूटी में विघन डाला।

आरोपी डॉक्टर को धमकियां देकर फरार हो गए। वहीं इस मामले के दौरान एससी विंग बरनाला के सर्कल प्रधान भाजपा नेता लखबीर सिंह निवासी शैहणा ने कहा कि वे अपनी माता के साथ इलाज के लिए आए है, परंतु डॉक्टरों द्वारा हड़ताल पर जाने से उनके मरीज की हालत बिगड़ रही है, अगर उनकी सेहत को लेकर कोई परेशानी हुई तो पंजाब सरकार ही जिम्मेवार होगी।

इस अवसर पर डाक्टर अंकुश जिंदल, डाक्टर गगन सिंह, डॉक्टर कर्ण चोपड़ा, डाक्टर वंदना भांबरी, डाक्टर शिखा जिंदल, डॉक्टर बरजेश कुमार, डाक्टर लवलीन गर्ग, डॉक्टर लिप्सी मोदी, डाक्टर राज कुमार, डाक्टर इंदू , डाक्टर कर्णप्रीत, डॉक्टर मंजीत कौर ने कहा कि जब तक आरोपियों पर केस दर्ज करके उन्हे काबू नहीं किया जाता हड़ताल जारी रहेगी। थाना सिटी वन बरनाला के प्रभारी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि डाक्टर द्वारा रोहित कुमार आदि के खिलाफ शिकायत आई हैं, पुलिस डाक्टर के ब्यान दर्ज कर रही है व केस की जांच शुरू कर दी हैं।