पंजाबः चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और कर्मी में मचा हड़कंप

पंजाबः चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और कर्मी में मचा हड़कंप

मोहालीः सेक्टर 67 में सड़क पर चलते एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ने तुरंत ट्रक से नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग देखकर राहगीरों में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने वहां पर रुक कर तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को रास्ते से हटा दिया है। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि आग बुझाने के बाद जब ट्रक की जांच की गई, तो प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक में आग इलेक्ट्रिक तारों में आई खराबी के कारण लगी है।

उसमें स्पार्किंग होने के कारण ट्रक के इंजन को होने वाली डीजल की सप्लाई से डीजल को आग लग गई। ट्रक सड़क पर चल रहा था, इसलिए हवा की वजह से आग एकदम से ट्रक के पूरे हिस्से में फैल गई। हालांकि इसमें किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है। मैकेनिकल इंजीनियर रविंद्र सिंह ने बताया कि गर्मियों में वाहनों में आग लगने की अक्सर दिक्कत आती रहती है। क्योंकि गर्मियों में इंजन का तापमान बढ़ जाता है। इस वजह से इस प्रकार की समस्या आती है। इससे बचने के लिए अपने वाहन की रेगुलर जांच करानी चाहिए। समय-समय पर उसकी सर्विस कराते रहना चाहिए। वहीं इंजन के अंदर पानी के लेवल और इलेक्ट्रिक तारों की भी देखरेख लगातार करनी चाहिए।