पंजाब: भाजपा उम्मीदवार की बड़ी मुश्किलें, सरकार ने इस्तीफा किया नामंजूर

पंजाब: भाजपा उम्मीदवार की बड़ी मुश्किलें, सरकार ने इस्तीफा किया नामंजूर

बठिंडा: 2011 बैच की आईएएस अधिकारी और भाजपा उम्मीदवार परमपाल कौर की मुश्किल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने परमपाल कौर का इस्तीफा न मंजूर कर दिया है और तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए आदेश दिए गए हैं। ऐसे में परमपाल कौर का चुनाव के लिए नामांकन भरने में भी रोक लग सकती है। 

परमपाल कौर सिद्धू इस साल अक्टूबर में रिटायर होने वाली थीं। इससे पहले ही उन्होंने राजनीती मे कदम रख दिया और बठिंडा जिले से भजपा की लोकसभा प्रत्याशी बन गई। गौर हो कि केंद्र सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया, लेकिन पंजाब सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इन्कार कर दिया है। पंजाब सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर तुरंत ड्यूटी पर तैनात होने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार द्वारा उनका इस्तीफा नामंजूर करने की वजह इस्तीफे का तरीका गलत होना है।

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा आई.ए.एस. ऑफिसर परमपाल कौर का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था और इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब सरकार को पत्र भी लिखा गया। पत्र में बताया गया था कि परमपाल कौर का इस्तीफा आल इंडिया सर्विस रूल के सर्विस 3 के तहत मंजूर कर लिया गया है। यह नियम केंद्र सरकार को उन आई.ए.एस. अफसरों के इस्तीफे मंजूर करने की शक्तियां देता है, जिनके इस्तीफा राज्य सरकारों द्वारा मंजूर नहीं किए जाते। बता दें कि पंजाब में 1 जून को 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।