पंजाबः कांग्रेस को झटका, हलका इंचार्ज आप पार्टी में हुआ शामिल, देखें वीडियो

पंजाबः कांग्रेस को झटका, हलका इंचार्ज आप पार्टी में हुआ शामिल, देखें वीडियो

अमृतसरः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई है और पंजाब में जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है। वहीं लोकसभा हलका अटारी से कांग्रेस के प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरसेम सिंह सियालका भी आज कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने तरसेम सिंह सियालका को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि तरसेम सिंह सियालका का आम आदमी पार्टी में शामिल होने से मजीठा और अटारी विधानसभा क्षेत्रों से आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहाकि ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी की जीत अब 100 फीसदी पक्की है और 13-0 के साथ आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव जीतेगी।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए तरसेम सिंह सियालका ने कहा कि पिछले काफी समय से उन्हें कांग्रेस में उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से पहले वह अकाली दल में भी थे और अकाली दल में भी उन्हें काफी उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते वह कांग्रेस में आ गए और जब कांग्रेस से भी जलालत देखी तो उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के पास आया सारा पार्टी फंड अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने रख लिया है और लगातार गुरजीत सिंह औजला की ओर से उनसे पैसों की मांग की जा रही थी। जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।