पंजाबः झुग्गियों में भीषण आग लगने से जिंदा जलीं 2 बहनें, देखें वीडियो

पंजाबः झुग्गियों में भीषण आग लगने से जिंदा जलीं 2 बहनें, देखें वीडियो

बठिंडाः उड़िया कॉलोनी में आज अलसुबह करीब 20 झुग्गियों में भीषण आग लग गई। जिसमें जिंदा जलने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई। इनके अलावा कई लोग झुलस गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग लगने की सूचना मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक जगरूप सिंह गिल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवारों को हर संभव मदद करने का वादा किया है। स्थानीय व्यक्ति दयानंद ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे आग लगने के बाद झुग्गियों में रहने वाले लोगों में शोर मच गया।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

अधिकतर लोग सोए हुए थे, इसके चलते वह आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई। बताया गया है कि आग खाना बनाते हुए लगी है। मृतक बच्चियों के पिता ने बताया कि झुग्गियों में ही रह रहा एक परिवार खाना बना रहा था। अचानक आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आग झुग्गियों में फैल गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। उसकी दोनों बेटियां भी आग से बचने के लिए दूसरे कमरे में जाकर छिप गईं। उसी कमरे में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली और फट गया।

जब वह कमरे में पहुंचा तो दोनों बेटी बुरी तरह झुलस चुकी थीं। उन्हें तुरंत बठिंडा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फायर ब्रिगेड अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि अभी तक 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके को संभाला हुआ है। पास की नहर से पानी लिया जा रहा है। रास्ता न मिलने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को झुग्गियों तक पहुंचने में दिक्कत आई। जिसके बाद पाइपों को जोड़ कर मुश्किल से पानी झुग्गियों तक पहुंचाया गया है।