पंजाबः जांच करने पहुंचे ASI की फाडी वर्दी, देखें वीडियो

पंजाबः जांच करने पहुंचे ASI की फाडी वर्दी, देखें वीडियो

फिरोजपुरः पंजाब के अबोहर के पंजपीर  मोहल्ले में एक शिकायत की जांच करने पहुंचे 112 पुलिस हेल्पलाइन के एएसआई की वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिस की डयूटी में विघन डालने के भी आरोप लगे है। मामले की शिकायत नगर थाना पुलिस को दे दी गई है। जबकि युवक ने जांच करने पर एएसआई पर महिलाओं के साथ गलत बोलने के आरोप लगाए है। जानकारी अनुसार एएसआई पप्पू राम ने बताया कि वह 112 नंबर पर आई शिकायत की जांच करने पंजपीर मोहल्ले गली नंबर 5 में गए थे जहां पर विक्की व भूपेंद्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

जब वह इस मे  मामले बारे बातचीत कर रहे थे तो वहां पर भूपेंद्र सिंह ने उसकी वर्दी पर हाथ डाला व उसकी डयूटी करने में बाधा डाली। इतना ही नहीं उनकी महिलाएं भी उसके साथ बोलने लगी जबकि उसकी सरकारी गाड़ी पर पत्थर भी मारे। जबकि भूपेंद्र का आरोप है कि जांच करने पहुंचे एएसआई ने उनकी महिलाओं को गलत बोला। फिलहाल पप्पू राम ने इसकी शिकायत नगर थाना पुलिस को दी है। इधर एएसआई पप्पू सिंह ने बताया कि महिला की वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि उसकी चोट नहीं  लगी उधर, इस मामले में हुए झगड़े में एक महिला सुखजीत कौर को चोंट लगी है जिसे यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।