पंजाबः युवा मोर्चा के महासचिव सहित भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमलावारों ने किया तेजधार हथियार से हमला

पंजाबः युवा मोर्चा के महासचिव सहित भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमलावारों ने किया तेजधार हथियार से हमला

फिरोजपुरः जिले के गुरुहरसहाए से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शहर के मुख्य बाजार में शहीद उधम सिंह चौक के पास ढाबे पर रोटी खाकर निकले भाजपा कार्यकर्ताओं पर कई अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए, जिसके बाद इन घायलों का गुरुहरसहाय के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने घायल युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही गुरुहरसहाए की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं घटना पुलिस द्वारा बाजार की दुकानों पर लगे सीसीटीवी चैक कराए जा रहे हैं, जिससे कोई सुराग मिल सके। बता दें कि बीजेपी फिरोजपुर के युवा मोर्चा के महासचिव अविश कुमार को काफी चोटें आई हैं। इस जानलेवा हमले में कुलदीप कुमार (टोनी बाबा) सुनील कुमार भी घायल हो गये हैं। इस बीच पिछले कई दिनों से शहर में बी.एस.एफ और पुलिस प्रशासन की तरफ से समय-समय पर चुनाव को मद्देनजर रखते हुए फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी पिछले दिनों शहर में हुई गुंडागर्दी के कारण शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है।