पंजाबः पूर्व विधायक ने साथियों सहित किया कोर्ट में सरेंडर

सिमरजीत ने किया कोर्ट में सरेंडर

पंजाबः पूर्व विधायक ने साथियों सहित किया कोर्ट में सरेंडर
पंजाबः पूर्व विधायक ने साथियों सहित किया कोर्ट में सरेंडर

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। दुष्कर्म मामले में भगौड़े पूर्व विधायक और लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने सोमवार को अपने चार साथियों के साथ लुधियाना कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस इससे पहले दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन सभी ने करीब 10 बजे जज हरसिमरनजीत कौर की अदालत में आत्मसमर्पण किया है। पुलिस सिमरजीत सिंह बैंस का पुलिस रिमांड लेने का प्रयास कर रही है।

वही बैंस ने ट्वीट भी किया है,  जिसमें लिखा है, "पहले भी कहा था और कहते है.. हमें माननीय कोर्ट की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। आज कोर्ट के आदेशों के तहत सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा लुधियाना कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया गया और जो भी सच है... बहुत जल्द सभी के सामने आ जाएगा... लोक इंसाफ पार्टी। 

कुछ दिन पहले अदालत के आदेश पर पूर्व विधायक बैंस के अलावा गांव आलमगीर स्थित परमजीत सिंह बैंस की संपत्ति भी कुर्क की गई है। बैंस को इस साल 12 अप्रैल को अन्य सभी सात आरोपियों के साथ भगोड़ा घोषित किया गया था। गाैरतलब है कि पुलिस ने कुछ दिन पहले बैंस के भाई और पीए काे गिरफ्तार किया था। अदालत ने बैंस के भाई कर्मजीत सिंह को वीरवार काे 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया था।

महिला ने 16 नवंबर, 2020 को लुधियाना के तत्कालीन विधायक बैंस, कमलजीत सिंह, बलजिंदर कौर, जसबीर कौर उर्फ ​​भाभी, सुखचैन सिंह, परमजीत सिंह उर्फ ​​पम्मा, गोगी शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस आयुक्त लुधियाना को हस्तलिखित आवेदन दिया था। वह एफआइआर की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर काफी देर तक लगातार धरने पर बैठी रही। लेकिन जब कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, तो महिला ने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश की मांग करते हुए एक स्थानीय अदालत का रुख किया और उसके बाद मामला दर्ज किया गया।