Prime Minister पद से नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को दिया इस्तीफा

Prime Minister पद से नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः नई सरकार को लेकर सस्पेंस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शपथ तक पीएम मोदी कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा। सूत्रों की मानें तो 8 जून को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। 18वीं लोकसभा में नरेंद्र मोदी को सांसद दल का नेता चुना जाएगा। 8 जून को वो प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव और स्मृति ईरानी को मंत्री पद मिल सकता है।

नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए की आज शाम 4 बजे बैठक है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए ऐसे दो शख्स दिल्ली पहुंच चुके हैं, जिनके बगैर शायद ही एनडीए की सरकार बने। जी हां, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंच चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि अजित पवार एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, ‘अहंकाराचार्या नरेंद्र मोदी और स्वघोषित चाणक्य, अमित शाह, फिक्स्ड मैच खेलने में माहिर हैं।

जनता के जनादेश के बाद मोदी-शाह की पार्टनरशिप पहली बार अपने आप को मुश्किलों के घेरे में पा रही है। अब तक एक बॉल फेंकता था तो दूसरा उस पर छक्का मारता था। उन्होंने कहा कि लेकिन अब बॉल जनता ने फेंकी है, क्या शाहों के शाह फ्रंट फुट पर खेल पायेंगे? क्या निवर्तमान विश्वगुरु सामना कर पायेंगे जनता की फुल टॉस डिलीवरी का? लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के हाथ में सत्ता की चाबी है। नीतीश कुमार के बाद अब चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। ये दोनों आज एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक सरकार गठन को लेकर हो रही है।