धीरे-धीरे कम हो रही है महंगाई; रोजगार सृजन और विकास पर रहेगा फोकस: निर्मला सीतारमण

धीरे-धीरे कम हो रही है महंगाई; रोजगार सृजन और विकास पर रहेगा फोकस: निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि सरकार की प्राथमिकता बनी हुई है और मुद्रास्फीति नीचे गिरकर उस सीमा पर आ गई है, जहां उसे संभालना अधिक मुश्किल नहीं होगा। इंडिया आइडियाज समिट के उद्घाटन सत्र के बाद बोलते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन और धन का समान वितरण जैसी बुनियादी चीजों पर हमारा फोकस अधिक है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की डिजिटल क्रांति ने संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए निवेश के अवसर पैदा किए हैं। डिजिटल कॉमर्स के लिए भारत के ओपन नेटवर्क ने खुदरा और विनिर्माण क्षेत्र में क्रांति ला दी है। वित्त मंत्री ने कहा कि वह इस बारे में नए सुझावों पर गौर करने, परेशानियों को समझने और जहां तक संभव हो, उनको दूर करने की कोशिश करेंगी।

धीरे-धीरे कम हो रही महंगाई
वित्त मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से कुछ क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता में हैं। इसमें नौकरियां और धन का समान वितरण जैसी चीजें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि भारत विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ता रहे। मुद्रस्फीति के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर अब कोई खास चिंता नहीं है। हमने पिछले कुछ महीनों में दिखाया है कि हम इसे एक प्रबंधनीय स्तर पर लाने में सक्षम हैं।