Jalandhar: इस इलाके में 2 पक्षों में हुई खूनी झड़प, 2 घायल, देखें Live

Jalandhar: इस इलाके में 2 पक्षों में हुई खूनी झड़प, 2 घायल, देखें Live

जालंधर, ENS: नजदीक नागरा फाटक के पास गुरु नानक नगर में परिवार के 2 पक्षों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। जहां तेजधार हथियार से सौरव नामक व्यक्ति ने हरबंस और दादी पर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सौरव का ससुर पिता थाने में एएसआई तरसेम सिंह है और उसकी शह पर सौरव ने किरपाण से हमला कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने कहाकि घर में ताया चाचा अलग अलग रहते है। पीड़ित महिला ने कहा कि हरबंस घर में पासपोर्ट ढूंढ रहा था। इस दौरान वह घर में अपने परिजनों को कह रहा था कि दरअसल, उसने माता को पासपोर्ट दिया हुआ था। इस दौरान महिला ने आरोप लगाए कि गुस्साएं भतीजे सौरव ने किरपाण से हरबंस पर हमला कर दिया।

हादसे में कान पर गहरे कट लगे है। आरोप है कि सौरव की पत्नी अंजलि ने पति से हमला करवाया है। सौरव की 4 माह पहले लव मैरिज हुई है। जबकि हरबंस राजमिस्त्री है। पीड़ित परिवार का आरोप हैकि अंजिल ने सौरव को झूठ कहाकि हरबंस उसे गालियां निकाल रहा है। जिसके बाद गुस्से में आए सौरव ने दादी और हरबंस पर हमला कर दिया। घायल हरबंस को उपचार के लिए सिविल लाया गया है। जहां हरबंस खून से लथपथ हो रखा है। पीड़ित का कहना हैकि अभी इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत नहीं दी है। पीड़ित परिवार का आरोप है ससुर एएसआई के कहने पर ही सौरव ने हमला किया है। उनका आरोप है कि वह पहले भी कई बार झगड़ा कर चुका है।