बीटन गांव में बनने वाले गौ अभ्यारण्य का शिलान्यास 7 जुलाई को: राजीव राणा

बीटन गांव में बनने वाले गौ अभ्यारण्य का शिलान्यास 7 जुलाई को: राजीव राणा

ऊना/सुशील पंडित: बीटन गांव में बनने वाले गौ अभ्यारण्य का शिलान्यास बीरवार 7 जुलाई को ग्रामीण  विकास एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा शाम 5 बजे किया जाएगा इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार भी साथ रहेंगे। यह जानकारी देते हुए हरोली मंडल के महामंत्री राजीव राणा ने बताया कि 3 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस गौ अभ्यारण्य में क्षेत्र से सभी बेसहारा गौ बंश के साथ साथ घायल पशुओं को एक जगह पर रखा जाएगा जिससे सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओं से दुर्घटनाओं में कमी आएगी वही किसानों के खेतों में जो इन पशुओं द्वारा नुकसान किया जाता है उससे भी राहत मिलेगी जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व ग्रामीण व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर व प्रो राम कुमार का आभार व धन्यवाद। उन्होंने कहा कि जल्द यह गौ अभ्यारण्य बनकर तैयार हो जाएगा व जनता को समर्पित किया जाएगा।