हर हाल में मोदी सरकार करेगी 400 पार ,हमीरपुर लोकसभा उसमे होगी शामिल:विरेंद्र कंवर

हर हाल में मोदी सरकार करेगी 400 पार ,हमीरपुर लोकसभा उसमे होगी शामिल:विरेंद्र कंवर
हमीरपुर लोकसभा से अनुराग सिंह ठाकुर और कुटलैहड़ विस क्षेत्र से देवेंद्र भुट्टो के पास कमल निशान है, मेरे लिए यही बहुत है: कंवर 

देश हो या प्रदेश कांग्रेस पार्टी हो रही लुप्त अनुराग ठाकुर पांच लाख से जीतेंगे पांचवी बार

ऊना/सुशील पंडित : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रभारी और पूर्व सरकार में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बंगाणा में कहा कि इस समय देश में प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है जो 400 पर करके ही छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि विरोधियों को अब समझ आएगा कि गठबंधन में कितनी ताकत होती है और कहा कि इंडी गठबंधन केवल और केवल झूठ का पुलिंदा है और जो भी लोग इनमें शामिल हैं वे सभी किसी न किसी प्रकार से बुरे कामों में लिप्त है। उन्होंने कहा मैंने महसूस किया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता अनुराग को पांचवीं बार 5 लाख से ज्यादा मतों से जीता कर दिल्ली भेजेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई उद्देश्य नहीं है कि वह जीत पाए।

क्योंकि ना तो वह जनता के लिए और ना ही समाज के लिए और ना ही सनातन के लिए कोई कार्य कर पाई हैं उन्होंने कहा कि जब बात राम मंदिर की आई तो इन लोगों ने विरोध किया जब बात धारा 370 की आई तो भी इन लोगों ने विरोध किया उन्होंने कहा कि हर बात पर विरोध करना कहां तक जायज है उन्होंने तंज करते हुए कहा कि इन लोगों ने जब इनकी सरकार थी तो इन्होंने बड़े-बड़े घोटाले जरूर किए हैं कभी स्पेम घोटाला कभी कोयला घोटाला तो कभी और अन्य।

उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अब यकीन है और आपको हो ना हो कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री तो हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर पांचवीं बार सांसद बनने जा रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं तब से कई प्रकार की चीजे बदल रही है अब राजनीति भी जनता की सेवा के साथ सीधी जोड़ दी गई है उन्होंने कहा कि एक ऐसे प्रधान मंत्री जो गरीब घर से उठकर देश के सर्वोच्च पद पर बैठे ऐसे व्यक्ति को भारत की जनता कभी भी नहीं खोना चाहती।

हमीरपुर लोकसभा में अनुराग ठाकुर के मुकाबले कांग्रेस दूर दूर तक नहीं
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा लगातार दसवां और अनुराग सिंह ठाकुर लगातार पांचवा चुनाव जीतने जा रहे है। और मात्र पांच दिन चुनाव प्रचार के शेष है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अभी तक हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के शहरी मतदाताओं तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। कंवर ने कहा कि राज्य के सीएम डिप्टी सीएम एवम अन्य उनके मंत्री विधायक प्रचार से थोड़ा किनारा कर रहे है। उन्हे पता है कि केंद्र हो या प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अपनी तो कोई उपलब्धि नहीं है। केवल इधर उधर की बातें करके और झूठी गारंटियों के सहारे हर बार सत्ता की कुर्सी नहीं मिलती है। इसलिए कांग्रेस का चुनाव प्रचार अब धीमा पड़ता जा रहा है। 

मुझे भाजपा ने दिया बहुत मान सम्मान ,मेरी जिंदगी का मंत्र कमल निशान
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 1990 से हम सक्रिय राजनीति से जुड़े थे और लम्बे राजनेतिक सफर में हमें भाजपा ने बहुत मान सम्मान दिया है। कंवर ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि जिंदगी का मकसद केवल कमल निशान है। किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है। हमीरपुर लोकसभा से अनुराग सिंह ठाकुर और कुटलैहड़ विस क्षेत्र से देवेंद्र भुट्टो के पास कमल निशान है। और मेरे लिए यही बहुत है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कमल खिलाना और केंद्र के मोदी सरकार और हिमाचल में बिकास बाली सरकार को चुनना है। ताकि प्रदेश में फिर बिकास को रफ्तार मिले। और जनता की समस्याओं का समाधान हो।