आपदा प्रभावित लोगों के लिए हंसराज चंदेल बने मसीहा, देखें वीडियो

आपदा प्रभावित लोगों के लिए हंसराज चंदेल बने मसीहा, देखें वीडियो

बद्दी : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के होने के कारण हिमाचल प्रदेश में भयंकर नुकसान हुआ है। विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी पंचायत साई के साथ लगते गांव सील, सोनानी, कोहरी, बुबसनई गांव में भयंकर नुकसान हुआ है। गांव के गांव तबाह हो गए हैं। हजारों लोग बेघर होते हैं। इसी बीच दुन विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा पंचायत के समाजसेवी हंसराज चंदेल इन आपदा प्रभावित लोगों के लिये मसीहा बनकर आए। हंसराज लोगों से मिलने पहुंचे उन्होंने मौके का जायजा लिया और तुरंत आपदा प्रभावित लगभग 50 परिवारों को 5 हजार रुपए प्रत्येक परिवार को नगद राशि मुहैया करवाई।

हंसराज चंदेल ने कहा आपदा न्योता दे कर नहीं आती इसलिए आज जो इन पंचायत के लोगों के साथ हुआ है वह किसी के साथ भी हो सकता है। उन्होंने कहा यहां का हर एक पीड़ित परिवार मेरा अपना परिवार है। वह उन परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। उन्होंने कहा अभी हर परिवार को 5 हजार रुपए की मदद दी गई है और आने वाले समय में भी मैं अपने समर्थ के अनुसार इन सभी लोगों की मदद करता रहूंगा। इस मौके पर हंसराज चंदेल के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही।